
बीकानेर/ बांगड़सर ग्राम पंचायत में डॉ. बीके बारूपाल का किया स्वागत






– तिला राम बज्जू
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसलमेर उप जिला प्रमुख डॉ बीके बारूपाल आज बांगड़ सर ग्राम पंचायत के माला राम गर्ग की ढाणी एवं चुनाराम बारूपाल की ढाणी पहुंचने पर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । इस अवसर पर दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करनाराम गर्ग जयप्रकाश मेघवाल सुरेंद्र बारूपाल खियां राम लीलावत जगदीश बारूपाल चुनाराम बारूपाल पप्पू राम बारूपाल ने उप जिला प्रमुख डॉ बीके बारूपाल को माल्यार्पण कर साफा पहना कर अभिनंदन किया गया।


