Gold Silver

ऑटो पलटने से  किशोर की मौत 

बीकानेर। जिले में नोखा के गांव कंवलीसर में ऑटो पलट जाने से  उसके सवार चौदह वर्षीय किशोर बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर हालात में नोखा के रैफरल होस्पीटल ले जाया गया,जहां हालात चिंताजनक होने पर उसे पीबीएम होस्पीटल रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कंवलीसर निवासी १४ वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र हिम्मतसिंह रात को अपने रिश्ते में लगते मामा देवीसिंह के ऑटो में किसी शादी समारोह में गया था,वापस लौटते से समय सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से उनका ऑटो पलट गया और उसके नीचे दबने से सुरेन्द्र सिंह बुरी तरह चोटिल हो गया,मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लहुलुहान सुरेन्द्र सिंह को नोखा के राजकीय चिकित्सालय में भेजा जहां से पीबीएम रैफर कर दिया गया था।
Join Whatsapp 26