फर्म का दुरपयोग कर फर्जी तरीके से कर रहा है व्यापार - Khulasa Online फर्म का दुरपयोग कर फर्जी तरीके से कर रहा है व्यापार - Khulasa Online

फर्म का दुरपयोग कर फर्जी तरीके से कर रहा है व्यापार

बीकानेर। आमतौर पर बड़े शहरों में फर्जी कागजात व बिलों को तैयार कर फ्राड करने के मामले प्रक ाश में आते रहे है। अब बीकानेर में भी इस तरह का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें जेलवेल निवासी आनंद गांधी ने मनोज तिवाड़ी नाम के व्यक्ति पर अपनी फर्म का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा, फर्जी पेन कार्ड,जीएसटी नंबर लेकर बैंक में खाता खुलवा रखा है और कंपनी के व्यापारियों से व ग्राहकों से भुगतान ऑनलाईन बैंकिग के मार्फत करता है। परिवादी का आरोप है कि तिवाड़ी नाम का यह शख्स मेरी फर्म के कागजात का दुरपयोग कर रहा है और मेरी कंपनी के नाम से फर्जी खाता खुलवाकर लोगों से व मेरी पार्टियों से पैसे वसूलने की फिराक में है। यह व्यक्ति मेरी फ र्म के कागजात का दुरपयोग कर,जीएसटी नंबर फर्जी बिलों से नुकसान पहुंचा रहा है।

उधार माल मंगवा लिया, नहीं दिया भुगतान
शहर के एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर उधार माल मंगवाकर उसका भुगतान नहीं करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया है। जरिये इस्तागासे में परिवादी सुशील कुमार अग्रवाल ने वरूण ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराईटर अनुराग परमार पर धोखाधड़ी कर सात लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाया है। अग्रवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वरूण ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराईटर अनुराग परमार व उनकी पत्नी शीलू ने करीब 7,81,333 रूपये का माल मंगवाया। जिसका न तो भुगतान किया है और न ही राशि लौटाई। पुलिस ने धारा 420,406 व 120 बी ने मामला दर्ज कर सउनि चैनदान को सौंपी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26