Gold Silver

बंदी ने सुसाइड करने की नियत से पेट पर लगाये कट

नागौर। जिले की मेड़ता सब जेल में एक विचाराधीन बंदी ने सोमवार देर शाम अपने पेट पर कई कट लगाकर सुसाइड करने का प्रयास कर लिया। बंदी ने जेल शौचालय में लगे लोहे के चद्दर से अपने पेट पर कई कट लगा लिए और खुद को लहूलुहान कर लिया। ड्यूटी पर तैनात गार्ड की सुचना पर जेल प्रशासन ने पहुंचकर जांच की। घायल बंदी को तुरंत इलाज के लिए मेड़ता पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उसे नागौर स्थित छ्वरुहृ हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
सुसाइड अटेम्प्ट करने वाला बंदी बादरराम पुत्र श्यामराम नायक (26) निवासी गादेरी भोपालगढ़ के खिलाफ नागौर के गोटन थाने में नाबलिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हैं। इसी मामले में हुई ज्यूडिसियल कस्टडी के चलते 29 अक्टूबर को जेल पहुंचा था। सोमवार शाम शौचालय में जाकर इसने वहां लगे लोहे के चद्दर से अपने पेट पर कई कट लगा लिया और खुद को लहूलुहान कर लिया। इस दौरान वो चिल्लाता रहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया, उसे फंसाया गया है इसलिए वो अब अपनी जान दे देगा।
ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुरेंद्र डिडेल ने उसे लहूलुहान हालत में चिल्लाता देखकर अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद घायल बंदी बादरराम को तुरंत मेड़ता ष्ट॥ष्ट पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसका प्राइमरी ट्रीटमेंट कर उसे नागौर स्थित छ्वरुहृ हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। वहीं मेड़ता सब जेल प्रभारी जयसिंह की रिपोर्ट पर मेड़ता थाने में बंदी के खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

Join Whatsapp 26