नशीली गोलियों के साथ किशोर को पकड़ा

नशीली गोलियों के साथ किशोर को पकड़ा

श्रीगंगानगर। पुलिस ने गुरुवार रात नशीली गोलियों के साथ एक किशोर को पकड़ा। यह किशोर स्कूटी पर ये गोलियां लेकर जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिल चुकी थी। ऐसे में तलाशी ली तो किशोर के पास ये गोलियां मिल गईं। किशोर ने ये गोलियां एक अनजान व्यक्ति से खरीदने की जानकारी दी है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है तथा नशीली गोलियों के सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
पुरानी मंडी में हुई कार्रवाई
पुलिस को घड़साना की पुरानी मंडी में गुरुवार रात नशे में उपयोग होने वाली गोलियां लाए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और पुरानी मंडी में नाका लगाया। वहां स्कूटी पर जाता किशोर नजर आने पर उसे रोका। तलाशी ली तो उसके पास नशे में उपयोग होने वाली 2400 गोलियां बरामद हुईं। उससे इसे लाने के स्थान के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहना था कि उसने एक अंजान व्यक्ति से ये गोलियां खरीदी।
कपड़े की दुकान में रखने जा रहा था नशे की गोलियां
पूछताछ में उसने बताया कि उसकी आसपास ही रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। वह इसी दुकान पर नशे की गोलियां रखने के लिए जा रहा था। उसने इसके अलावा कोई बड़ी जानकारी पुलिस को नहीं दी है। घड़साना पुलिस थाने के नीलम मीणा ने बताया कि किशोर को शुक्रवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |