
पबजी-फ्री फायर की लत, घर से भागा नाबालिग



नागौर। नागौर के लाडनू थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव के रहने वाला एक 12 साल का लड़के को ऑनलाइन मोबाइल गेम 'पबजी' और 'फ्री फायर' की ऐसी लत लगी कि वह घर से भाग गया। नाबालिग दो दिन पहले घर से अपनी मां का मोबाइल लेकर चुपचाप निकल गया। पहले तो परिजनों ने उसे इधर-उधर और रिश्तेदरों के पास ढूंढा। जब नहीं मिला तो गुरुवार देर रात लाडनू थाने में मामला दर्ज कराया है। परिजन उसे गेम खेलने से मना करते थे। परिजनों के मुताबिक मोबाइल में घंटों पबजी और फ्री-फायर गेम खेलने की आदत थी। उसे मना करते थे, इसके बाद भी गेम खेलता रहता ता। पबजी बैन होने के बावजूद बेटा दूसरे गेम खेल रहा था। जब भी मां का फोन खाली होता गेम खेलने लगता।
पुलिस तलाश में जुटी
लड़का 7वीं क्लास का छात्र है। जो बुधवार को सुबह 9 बजे उसका भतीजा किसी को बताए बिना अपनी मम्मी का मोबाइल लेकर घर से निकल गया। उसे सब जगह ढूंढ लिया पर कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, पबजी भारत में बैन है, घर से भागे लड़के ने मोबाइल का ङ्कक्कहृ (वर्च्युअल प्राइवेट नेटवर्क) चेंज करके पबजी का इंटरनेशनल वर्जन डाउनलोड कर लिया था। साथ ही उसे फ्री फायर गेम खेलने का भी शौक था। दिनभर दोनों गेम खेलता रहता था।

