डेपुटेशन पर चल रहे टीचर्स के लिए सख्त आदेश,21 तक वापस आना होगा मूल विभाग - Khulasa Online डेपुटेशन पर चल रहे टीचर्स के लिए सख्त आदेश,21 तक वापस आना होगा मूल विभाग - Khulasa Online

डेपुटेशन पर चल रहे टीचर्स के लिए सख्त आदेश,21 तक वापस आना होगा मूल विभाग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। टीचर्स के रूप में नौकरी ज्वाइन करने के बाद से अन्य विभागों में डेपुटेशन पर चल रहे राज्य के सैकड़ों टीचर्स को 21 दिसम्बर तक अपने मूल स्कूल में ज्वाइन करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ऐसे टीचर्स की सैलेरी बनाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग में ही स्कूल के बजाय ऑफिस में हाजिरी देने वाले टीचर्स को फिलहाल नहीं हटाया जा रहा है। शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में काम करने वाले टीचर्स कई सालों से वेतन किसी स्कूल से उठा रहे हैं और काम अन्य विभाग के लिए कर रहे हैं। ऐसे टीचर्स का वेतन संबंधित प्रिंसिपल या जिल शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बन जाता है। अब 21 दिसम्बर तक मूल पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले टीचर्स का वेतन नहीं बनेगा।
इन कार्यों में लगे हैं टीचर
दरअसल, चुनाव के नाम पर बड़ी संख्या में टीचर्स कलक्टर कार्यालय से ड्यूटी लेकर दिन निकाल रहे हैं। इसके अलावा दस वर्षीय जनगणना, आपदा प्रबंधन व पल्स पोलियो में काम कर रहे हैं। ये अभियान खत्म होने के बाद भी टीचर्स स्कूल में जाने के बजाय इन्हीं विभागों में इधर-उधर ड्यूटी देते हैं। अब शिक्षा विभाग ने सख्ती करते हुए सभी टीचर्स को मूल विभाग में आने के लिए कहा है।
बिना रिलीव हुए ज्वाइन करें
इस बार डिपार्टमेंट ने बड़ी सख्ती दिखाते हुए कहा है कि अगर टीचर को संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारी रिलीव नहीं करते हैं तो भी वो अपने मूल पद पर जाएंगे। दरअसल, कई बार टीचर्स मूल स्कूल में नहीं जाने के लिए अधिकारी पर रिलीव नहीं करने का दबाव भी बनाते हैं। इस आदेश के बाद ये बहाना भी खत्म हो जाएगा कि विभाग रिलीव नहीं कर रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26