
बीकानेर/ थ्रेसर की चपेट में आने से किसान की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना नोखा थना क्षेत्र के अणखीसर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार थ्रेसर से मुंगफली निकालने के दौरान हेतराम पुत्र तुलछाराम चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।


