
बीकानेर/ ऑफिस में घुसकर की मारपीट, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– नयाशहर पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन की सैकंड एंट्री की चारीदीवारी पर अरोड़ा सर्किल लिखने को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में शुक्रवार को झगड़ा हो गया। इस मामले को लेकर बीते कल पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आज पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के खिलाफ भी नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
अब्दुल वाहिद पुत्र मो. इकबाल ने आरोप लगाया कि अमरजीत, हीरा ढोली, मनीष खत्री, दीपक अरोड़ा ने उसके ऑफिस में घुसकर तोडफ़ोड़ की तथा पास खड़ी गाडिय़ों में भी तोडफ़ोउ़ की। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 , 323, 382 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उप निरीक्षक चन्द्रजीतसिंह करेंगे।


