Gold Silver

पुष्करणा सावा फोल्डर का विमोचन

बीकानेर। पुष्करणा सावा के फोल्डर का विमोचन आज किया गया बीकानेर में आयोजित होने वाले पुष्करणा समाज के वर कन्याओं के सामूहिक शादियों में राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्था द्वारा सेव से से पूर्व तैयारियों के लिए धनतेरस के दिन राजदरबार पंचनिवास जोशीवाड़ा में आज फ्ैलक्स का विमोचन किया गया विमोचन करने में दिलीप जोशी समाजसेवी नए फोल्डर का विमोचन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जोशी संस्था के सदस्य जिला अध्यक्ष भंवर सिंह जी जोशी गोपाल जी खाजूवाला कुशालचंद भीम  बृजेश जी निखिल सहित अनेक कार्यकर्ता रहे मौजूद 2019 के बाद पिछले साल करो ना काल के कारण सेवा स्थगित कर दिया गया था इसलिए इस बार सर्वे की घोषणा 18 फरवरी होने के बाद धनतेरस पर हुआ फोल्डर का विमोचन।

Join Whatsapp 26