केईडीएल ने आमजन से यह की अपील - Khulasa Online केईडीएल ने आमजन से यह की अपील - Khulasa Online

केईडीएल ने आमजन से यह की अपील

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दीपावली पर्व को देखते हुए केईडीएल ने आमजन के लिये अनेक प्रकार की हिदायतें प्रदान करते हुए अपनी सुरक्षा व रखरखाव के दिशा निर्देश दिए है। कंपनी की ओर से जारी अपील में बिजली कार्यों के समय,विद्युत लाइनों एवं खंभों से दूरी बनाएं रखे। साथ ही विद्युत खंभों व बिजली के लाइनों के पास पटाखें न छोडऩे व आग न लगाएं।
क्या करें:
बच्चों को विद्युत उपकरणों से उचित दूरी बनाये रखें
क्षतिग्रस्त,लटकते एवं झूलते हुए तारों को कुशल विद्युत कारीगर द्वारा सही करावें
क्या न करें:
किसी भी परिस्थिति में टूटे एवं क्षतिग्रस्त विद्युत तारों को न छुए
विद्युत संयंत्र जैसे ट्रांसफार्मर,डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्सेस के पास ज्वलनशील पदार्थ न रखे और न ही जलाएं
विद्युत संयंत्र को भीगे हाथों से न छुए
किसी भी प्रकार के बाहरी वस्तुओं को विद्युत तारों को हटाने के लिये विद्युत टावर-खंभों व ट्रांसफार्मर पर न चढ़े।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26