सर्वर डाउन, तीन घंटे से नहीं खुल रही है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट - Khulasa Online सर्वर डाउन, तीन घंटे से नहीं खुल रही है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट - Khulasa Online

सर्वर डाउन, तीन घंटे से नहीं खुल रही है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने मंगलवार को रीट अभ्यर्थियों को धनतेरस के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड ने मंगलवार को रीट परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि रीट लेवल वन में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी ने 148 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर उदयपुर के गोविन्द सोनी और तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजीत शर्मा रहे। लेवल टू परीक्षा में कीरत सिंह प्रथम, सुरभि पारीक द्वितीय और निंबा राम तीसरे स्थान पर रहे।
रीट लेवल वन के लिए 1267985 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे,जिनमें से 1019764 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अदालत के आदेश के बाद प्रथम स्तर के &&0604 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। वहीं, आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 16&074 अभ्यर्थियों ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी के 140040 अभ्यर्थियों ने 55 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए।
दिव्यांग श्रेणी के 7629 अभ्यर्थियों ने 40 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए,जबकि सहरिया जनजाति श्रेणी के 16948 अभ्यर्थियों ने &6 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जारोली ने बताया कि आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से &29640 परीक्षार्थियों ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तीन लाख 82 हजार 112 परीक्षार्थियों ने 55 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। विधवा और परिपक्व भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 7201 परीक्षार्थियों ने 50 फीसदी अंक अर्जित किए, दिव्यांग श्रेणी के 12669 अभ्यर्थियों ने 40 फीसदी से अधिक अंक, सहरिया जनजाति श्रेणी के 4190 परीक्षार्थियों ने &6 फीसदी से अधिक अंकों के साथ इस परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया।
सर्वर डाउन, अभ्यार्थी परेशान
परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही सर्वर डाउन हो गया जिससे बोर्ड की वेबसाइट ओपन नहीं हुई और लाखों अभ्यार्थी परेशान होते रहे। रिजल्ट सुबह तकरीबन 8.15 बजे जारी किया गया था रिजल्ट डिक्लेयर होते ही साइट हैंग हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26