बीकानेर: 8425 पाेल टूटे, 560 छाेटे ट्रांसफार्मर गिरे, दो दिन आई आंधी-बारिश से जिले का 45 प्रतिशत इलाका अंधेरे में - Khulasa Online बीकानेर: 8425 पाेल टूटे, 560 छाेटे ट्रांसफार्मर गिरे, दो दिन आई आंधी-बारिश से जिले का 45 प्रतिशत इलाका अंधेरे में - Khulasa Online

बीकानेर: 8425 पाेल टूटे, 560 छाेटे ट्रांसफार्मर गिरे, दो दिन आई आंधी-बारिश से जिले का 45 प्रतिशत इलाका अंधेरे में

बीकानेर. जिले में अप्रैल-मई के बीच छह बार आए अंधड़ व बारिश से विद्युत निगम काे 20 कराेड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अंधड़ से अब तक 8425 पाेल टूटे हैं। 560 छाेटे सिंगल फेस व कृषि ट्रांसफार्मर गिरने के अलावा 17 पाॅवर ट्रांसफार्मर जले है। पांच साल में निगम काे इतना बड़ा नुकसान पहली बार हुआ है। हालात ये है हाल ही में आए दो तूफानों के कारण जिले के 45 प्रतिशत इलाके में अब तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हाे पाई है। सबसे ज्यादा नुकसान काेलायत, बज्जू, देशनाेक, लूणकरणसर एरिया में हुआ है। अकेेले काेलायत में 2900 से ज्यादा पाेल गिरे है। जिले के 14 सबडिवीजन में 350 से ज्यादा फीडर बंद हैं, जिसमें अकेले काेलायत के 200 फीडर है। यहां बिजली सप्लाई शुरू करने में तीन-चार दिन का समय लगेगा। निगम के मुताबिक 4000 हजार से ज्यादा पाेल खड़े किए जा चुके है। 13 पावर ट्रांसफार्मर बदल दिए गए है। तीन पावर ट्रांसफार्मर श्रीडूंगरगढ़ व एक बज्जू में बदला जाना बाकी है। जाेधपुर से पावर ट्रांसफार्मर आते ही बदल दिए जाएंगे। बिजली सप्लाई काे दुरुस्त करने के लिए 50 से ज्यादा टीमाें में दाे हजार कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसमें ठेकेदार के कर्मचारी भी शामिल है। बहुत से ढाणियां ऐसी है, जहां तक अभी टीमें पहुंच नहीं पाई है। लाइनाें काे दुरुस्त कर सप्लाई शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत पाेल व पावर ट्रांसफार्मर की आ रही है। सामान की शार्टेज भी है। साथ ही एक दिन में पांच गाड़ी ही पाेल की आती है यानि राेज के 350 पाेल ही बीकानेर पहुंचते है। इन पाेल काे संबंधित क्षेत्र में पहुंचाया जाता है। एक साथ 17 पावर ट्रांसफार्मर जलने से ट्रांसफार्मर की भी शार्टेज आ गई है। इस वजह से चार पावर ट्रांसफार्मर अभी तक विद्युत निगम काे नहीं मिले है। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि जिले के 45 प्रतिशत बंद एरिया में सप्लाई दाे जून तक शुरू कर दी जाएगी। काेलायत में ज्यादा नुकसान हाेने के चलते सप्लाई शुरू करने में वक्त लगेगा। ​​​​​​​अंधड़ व बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान काेलायत, बज्जू, नाेखा ओएनडएम व नाेखा ग्रामीण में पहुंचा है। देशनाेक, लालमदेसर, नापासर, जामसर एरिया भी प्रभावित है। जिले के 14 सबडिवीजन में 1700 फीडर में से करीब 1300 में सप्लाई शुरू कर गांवाें में बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है। 350 से ज्यादा जाे फीडर बंद है, उससे 560 से ज्यादा ढाणियां में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हाे पा रही है। ऐसे में 30 हजार से ज्यादा उपभाेक्ता अभी भी अंधेरे में है। डिस्कॉम के मुताबिक दाे महीने में सबसे पहले अंधड़ व बारिश 18 अप्रैल, फिर 13, 16,17, 24 व 28 मई काे आया है। इन तूफान की वजह से निगम काे एक साथ कराेड़ाें रुपए का नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26