बीकानेर - प्रशासनिक अमला लीपापोती में जुटा, नागरिक आए आगे, कलेक्टर को बताई हकीकत - Khulasa Online बीकानेर - प्रशासनिक अमला लीपापोती में जुटा, नागरिक आए आगे, कलेक्टर को बताई हकीकत - Khulasa Online

बीकानेर – प्रशासनिक अमला लीपापोती में जुटा, नागरिक आए आगे, कलेक्टर को बताई हकीकत

  1. श्रीडूंगरगढ़ । जिलाकलेक्टर बीकानेर नमित मेहता आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे ताे यहां प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारी में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू मिली। हालांकी कलेक्टर के पहुचंने के दाैरान कुछ पलाें की हल्की बारिश ने सरकारी चिकित्सालय के बाहर कीचड़ जमा कर दिया। प्रशासन ने भी हमेशा की तरह यहां पर घंटाें पानी भरा रहने देने के बजाए तुरंत ही पानी खाली करने के लिए पालिका की मशीनरी लगा दी। एेसे में भी कलेक्टर चिकित्सालय पहुंचे ताे हर व्यवस्था चाक चाैबंद मिली लेकिन स्थानीय नागरिकाें ने अागे अाकर कलेक्टर काे क्षेत्र में व्याप्त अाक्सीजन किल्लत के बारे में जानकारी दी। सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी, मंत्री विजयराज सेवग, अाक्सीजन प्रभारी श्रीगाेपाल राठी, संयुक्त मंत्री रणवीर खिची अादि ने मेहता को ज्ञापन देते हुए संस्था की चिकित्सकतीय सेवाअाें के बारे में बताते हुए अाक्सीजन रिफलिंग की मांग की। इसी दाैरान कांग्रेस चिकित्सा प्रकाेष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष श्रीगाेपाल राठी ने राजकीय अस्पताल में कोरोना जांच सप्ताह में 2 दिन की बजाय 6 दिन करने की मांग की। राठी ने मेहता को बताया कि उचित इलाज के अभाव में मरीज असमय काल का ग्रास बन रहे है। माैके पर माैजुद प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गाेदारा ने भी परिषद एवं प्रकाेष्ठ की मांगाें का सर्मथन करते हुए नागरिक विकास परिषद काे अाक्सीजन रिफलिंग अनुमति देने की मांग की। परिषद मंत्री विजय राज सेवग ने बताया कि इस संबध में कलेक्टर के साथ साथ क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया काे, पूर्व विधायक मंगलाराम गाेदारा काे एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत काे भी ज्ञापन दिए गए है एवं श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में छह दिन काेराेना जांच करने एवं अाक्सीजन रिफिलिंग की मांग की गई है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26