कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में हाहाकार, लोग मर रहे और पता भी नहीं चल रहा कि संक्रमण था या नहीं - Khulasa Online कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में हाहाकार, लोग मर रहे और पता भी नहीं चल रहा कि संक्रमण था या नहीं - Khulasa Online

कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में हाहाकार, लोग मर रहे और पता भी नहीं चल रहा कि संक्रमण था या नहीं

  • कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में हाहाकार, लोग मर रहे और पता भी नहीं चल रहा कि संक्रमण था या नहीं

कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों में हाहाकार मचाया हुआ है। मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुखार, जुकाम व खांसी के प्रकोप से लोगों में दहशत है। आगरा जिले के दो गांवों में तो 100 से अधिक लोग बीमार हैं। कुछ ऐसा ही हाल अन्य गांवों का है। प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा: 72 से ज्यादा गांवों में हाहाकार, दुजाना में एक हफ्ते में 19 व खैरपुर में एक माह में 25 मौतें
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के दुजाना गांव में एक सप्ताह में 19 लोगों की मौत हो चुकी है जो बुखार से पीड़ित थे। वहीं, ग्रेनो वेस्ट के खैरपुर गुर्जर गांव में एक माह में 25 लोगों की मौत हो गई है। अन्य गांवों में भी लगातार मौतें हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है।
उत्तराखंड में कोरोना : उत्तरकाशी जिले के 70 गांवों में बनाए गए 85 कंटेनमेंट जोन
उत्तरकाशी जिले के कई सुदूरवर्ती गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन ने गांवों में भी सैंपलिंग तेज कर संक्रमण पाए जाने पर कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। ग्रामीण इलाकों में खांसी, जुखाम, बुखार की शिकायतें मिलने पर प्रशासन द्वारा सैंपलिंग कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। हालांकि अधिकांश लोगों में कोविड के गंभीर लक्षण नहीं हैं।

उत्तराखंड में कोरोना : अब गांवों में कोरोना रोकेगी ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति
प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने और लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अब ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति काम करेगी। मंगलवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26