
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल सहित 7 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, बच्चों को खतरा






लूणकरणसर।सहनीवाला ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय फुलदेसर की प्रिंसिपल सहित 7 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। विद्यालय को 72 घंटों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया। है,मंगलवार को स्क्रीनिंग होने के बाद ही विद्यालय खुलने की सम्भावना रहेगी।
8 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव आने पर स्कूल को आगामी आदेशों तक बंद करने का निर्णय लिया है ओर पूरे विद्यालय परिसर को सैनिटाइजर करवाया जाएगा।


