सड़क दुर्घटना में चार की मौत, तीन गंभीर घायल - Khulasa Online सड़क दुर्घटना में चार की मौत, तीन गंभीर घायल - Khulasa Online

सड़क दुर्घटना में चार की मौत, तीन गंभीर घायल

जिले में शनिवार सुबह-सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें चार जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी कार में सवार थे, जिनके शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। दुर्घटना का कारण कोहरे को माना जा रहा है। नागौर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण सडक़ पर दृश्यता कम होने के चलते संभवत: यह दुर्घटना हुई। पुलिस के अनुसार बस जोधपुर से आ रही थी, जबकि कार सवार नागौर से सोयला की ओर जा रहे थे।पुलिस के अनुसार मृतक व घायल जोधपुर के सोयला के निकट रावों की ढाणी के निवासी हैं। मृतकों में मोरसिंह पुत्र सुरताराम, लालसिंह, सीता पत्नी सुरताराम व पांच वर्षीय बालक राहुल पुत्र दयालराम शामिल है, जबकि घायलों में दयालराम, १३ वर्षीय ज्योति व १२ वर्षीय अभय पुत्र दयालराम शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार व लोक परिवहन सेवा की बस की नागौर-जोधपुर रोड स्थित गो चिकित्सालय के पास शनिवार सुबह करीब ९ बजे टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गो चिकित्सालय की एम्बुलेंस से घायलों व मृतकों को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया, जबकि सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।
नागौर में सप्ताह भर से छा रहा है कोहरा
गौरतलब है कि नागौर में पांच व सात जनवरी को हुई मावठ की बारिश के बाद जिले में लगातार कोहरा छा रहा है। सुबह-सुबह कोहरा छाने सडक़ों पर दृश्यता काफी कम हो जाती है। ऐसे में रफ्तार से चलने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार होते हैं।
एसडीएम व डीएसपी पहुंचे अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलने पर नागौर एसडीएम सुनील पंवार व डीएसपी विनोद कुमार सीपा जेएलएन अस्पताल पहुंचे तथा घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से जोधपुर के लिए रवाना करवाया। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26