कितना खतरनाक है गैस गीजर, गीजर में गैस रिसाव से बाथरूम में अचेत हुई महिला,पीडि़ता की हालत गंभीर - Khulasa Online कितना खतरनाक है गैस गीजर, गीजर में गैस रिसाव से बाथरूम में अचेत हुई महिला,पीडि़ता की हालत गंभीर - Khulasa Online

कितना खतरनाक है गैस गीजर, गीजर में गैस रिसाव से बाथरूम में अचेत हुई महिला,पीडि़ता की हालत गंभीर

बीकानेर । सर्दी की सीजन में गर्म पानी के लिये घरों के बाथरूम्स में लगे गैस गीजर जानलेवा साबित हो रहे है। गीजर से गैस रिसाव के कारण आये दिन हादसे हो रहे है,इसके बावजूद लोग सतकर्ता नहीं बरत रहे है। शुक्रवार की सुबह पुरानी गिन्नाण्ी के एक मकान में हुए हादसे के दौरान गीजर से गैस रिसाव के कारण बाथरूम में नहा रही विवाहिता अचेत होकर गिर पड़ी जिसे परिजनों ने समय रहते संभाल लिया और पीबीएम होस्पीटल में ले आये। गीजर की गैस से अचेत हुई महिला की जान तो बच गई लेकिन उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी २३ वर्षीय वर्षा कंवर पत्नि अभिषेक सिंह भाटी को बेहोशी की हालत में पीबीएम होस्पीटल लाया गया था। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह नहाने के लिये घुसी बाथरूम में घुसी वर्षा कंवर चंद ही मिनटों में अचेत होकर गिर पड़ी। इसका आभास होने पर परिजनों ने दरवाजा खोल कर उसे बाहर निकाला और बिना देरी किये पीबीएम होस्पीटल ले आये,जहां समय पर उपचार शुरू होने से उसकी जान बच गई। जानकारी में रहे कि सर्दी के इस सीजन में गीजर से गैस रिसाव के कारण हुए हादसे की यह तीसरी घटना है। इससे पहले बीते दिनों उदासर की सुराणा कॉलोनी में हुई घटना के दौरान बाथरूम में नहाते समय गीजर की गैस रिसाव अचेत हुई एक विवाहिता की मौत हो गई थी।
-आपके बाथरूम में गैस गीजर है तो सावधान!
सर्दी के सीजन में लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओ को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। विशेषज्ञो के अनुसार यदि आपके घर में गैस गीजर है तो सावधान हो जाएं। छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। बाथरूम में गीजर है तो उसमें वेंटीलेशन की पूरी व्यवस्था करें। अन्यथा यह नुकसान कर सकता है।
गैस गीजर इस्तेमाल कर रहे हैं तो बाथरूम का गेट खुला रखना बहुत जरूरी है। लीकेज के दौरान कार्बन मोनोऑक्साईड का रिसाव शुरू हो जाता है। हिमोग्लोबिन में कार्बन मोनोऑक्साईड की मात्रा बढऩे के कारण पहले बेहोशी आती है ओर ज्यादा देर होने पर मृत्यु की आशंका बढ़ जाती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26