राजस्थान में डेंगू का सबसे खतरनाक वैरिएंट मिला:  गाल ब्लेडर में सूजन, फेफड़े में भर जाता है पानी, हल्के में लेना जानलेवा

राजस्थान में डेंगू का सबसे खतरनाक वैरिएंट मिला:  गाल ब्लेडर में सूजन, फेफड़े में भर जाता है पानी, हल्के में लेना जानलेवा

राजस्थान में डेंगू का सबसे खतरनाक नया वैरिएंट सामने आने के बाद सरकार और लोगों की चिंता बढ़ गई है। एक्सपर्ट की माने तो यह नया वैरिएंट डेन-2 है, जो डेन-3 वैरिएंट से भी खतरनाक है। इसका सबसे पहला असर पेट पर होता है। शुरुआती दिनों में तो सामान्य लगता है और न ही प्लेटलेट्स कम होती है। एक समय निकलने के बाद यह इतना खतरनाक हो जाता है कि सीधा लीवर और फेफड़ों पर असर करता है। कई बार ये जानलेवा भी साबित हो जाता है।

सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में डेंगू के केस को लेकर हुई एक ओपन वीसी हुई। इसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर भंडारी ने कहा कि राजस्थान समेत पूरे देश में डेन-2 और डेन-3 वैरिएंट का डेंगू इन दिनों सबसे ज्यादा फैल रहा है। इसमें डेन-2 ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने बताया कि इस वैरिएंट से पीड़ित कई मरीजों में गाल ब्लेडर में सूजन, लीवर का साइज बढ़ने, पेट या फेफड़ों में पानी भरने के केस आ रहे है। उनका कहना था कि कई दिन बाद छोटे शहरों के हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बाद, जब मरीज जयपुर रैफर होकर आए तो उनमें यह बात सामने आई। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों में डॉक्टर्स इस बीमारी का पता नहीं लगा पा रहे हैं और तब तक मरीज की स्थिति बिगड़ने लगती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |