रूप चौदस पर बीकानेर वासियों को मिली राहत, लापरवाही पड़ सकती है महंगी - Khulasa Online रूप चौदस पर बीकानेर वासियों को मिली राहत, लापरवाही पड़ सकती है महंगी - Khulasa Online

रूप चौदस पर बीकानेर वासियों को मिली राहत, लापरवाही पड़ सकती है महंगी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों वायरल के बढ़े मरीजों से पीबीएम अस्पताल और निजी अस्पतालों पर काफी दबाव बढ़ा है। घर-घर बुखार से तप रहा है। हर व्यक्ति अपने व परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। रूप चौदस के अवसर पर बुधवार को संक्रमित न मिलना राहत भरा रहा। विगत दिन ही आए चार कोरोना संक्रमित के बाद दो के अंकों पर पुन: पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा एकबारगी रूका रहा। ग्यारह एक्टिव केसेज के साथ रिकवरी शून्य रही। फिलहाल त्योहार को देखते हुए घर से बाहर भी और घर में भी पूर्ण रूप से सावधानी बरतने की आमजन से अपेक्षा है। जरा-सी भी अनदेखी या लापरवाही आपके या परिवार के लिए परेशानी का सबब न बने, उसके लिए जरूरी है कि अपनी जीवनशैली में तमाम सतर्कता व सावधानियों को हिस्सा बनावें। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के अनुसार बुधवार 3 नवम्बर की दैनिक रिपोर्ट में संक्रमण से शून्य पॉजिटिव मिले। जांचें 332 की हुई। कुल एक्टिव केस 11 हैं, कोविड केयर सेंटर में 00, होम क्वारेन्टइन 11 तथा अस्पताल में 00 भर्ती हैं। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 0 तथा 0 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26