लक्ष्मी पूजा के लिए दिनभर में 5 शुभ मुहूर्त, कब- कब करें कल पूजा पूरा समय देखे - Khulasa Online लक्ष्मी पूजा के लिए दिनभर में 5 शुभ मुहूर्त, कब- कब करें कल पूजा पूरा समय देखे - Khulasa Online

लक्ष्मी पूजा के लिए दिनभर में 5 शुभ मुहूर्त, कब- कब करें कल पूजा पूरा समय देखे

बीकानेर। कल महालक्ष्मी पूजा और दीपावली पर्व मनाया जाएगा। भागवत और विष्णुधर्मोत्तर पुराण के मुताबिक समुद्र मंथन से कार्तिक महीने की अमावस्या पर लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं। वहीं, वाल्मीकि रामायण में लिखा है कि इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा की परंपरा है। स्कंद और पद्म पुराण का कहना है कि इस दिन दीप दान करना चाहिए, इससे पाप खत्म हो जाते हैं।
दीपावली पर दीपक पूजन करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इस दिन लक्ष्मी पूजा से पहले कलश, भगवान गणेश, विष्णु, इंद्र, कुबेर और देवी सरस्वती की पूजा की परंपरा है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार दिवाली पर तुला राशि में चार ग्रहों के आ जाने से चतुग्र्रही योग बन रहा है। इस दिन की गई पूजा का शुभ फल जल्दी ही मिलेगा।
ये है शुभ मुहूर्त
ऑफिस
सुबह 11.20 से दोपहर ृ.27 तक
दोपहर 2.50 से शाम 4.20 तक

दुकान
दोपहर 2.50 से शाम 4.20 तक
शाम 5.34 से रात 8.10 तक
फैक्टी
सुबह 9 बजे से 11.19 तक
रात 11.40 से 12.31 तक
घर 2.50 से शाम 4.20 तक
शाम 5.34 से रात 8.10 तक
रात 11.40 से 12.31 तक रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26