बीकानेर में 29 हजार विद्यार्थी देंगे रीट की परीक्षा

बीकानेर में 29 हजार विद्यार्थी देंगे रीट की परीक्षा

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) का आयोजन 26 सितम्बर को करवाया जाएगा। द्वितीय लेवल की परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा प्रथम लेवल की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।बीकानेर के जिला समन्वयक डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि जिले में परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 97 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं, जिनमें 29 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। राज्य सरकार द्वारा रीट परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में पुलिस अधीक्षक-सह अध्यक्ष, जिला कलक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि, बोर्ड प्रतिनिधि, जिला समन्वयक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), मुख्य प्रबन्धक राजस्थान रोडवेज, जिला परिवहन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |