देश में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना वायरस के 2,487 नए केस - Khulasa Online देश में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना वायरस के 2,487 नए केस - Khulasa Online

देश में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना वायरस के 2,487 नए केस

नई दिल्ली। देश में एक दिन के भीतर कोरोना वायरसके 2,487 नए मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

देश में इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.59 फीसदी है. मंत्रालय के बयान के अनुसार, संक्रमण से रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,25,76,815 हो गई है. नए मामले एक दिन पहले सामने 2,858 मामलों से 12 फीसदी कम हैं. इससे पता चलता है कि मामलों में कमी आ रही है. इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि इस दौरान 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.

कोरोना वायरस के मामले में देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र रहा था. जहां एक बार फिर संक्रमण बढ़ रहा है. यहां के ठाणे जिले में एक दिन में 25 नए मामले सामने आए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया, 25 नए मामले मिलने के बाद ठाणे जिले में कुल मामलों की संख्या 7,09,337 पहुंच गई है. उन्होंने कहा, ये नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं. जबकि मृतकों के कुल आंकड़े में कोई बदलाव नहीं आया है. ये अब भी 11,895 ही है. अधिकारी ने कहा कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 फीसदी है.एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में कोविड-19 मामलों का कुल आंकड़ा 1,63,612 है और मृतकों की कुल संख्या 3,407 है.

देश में सक्रिय मामले कितने हैं?

भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 17,692 है. राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को 673 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 2.77 फीसदी है. इससे पहले 18 मार्च को 607 मामले मिले थे और एक मौत हुई थी. उस दिन पॉजिटिविटी रेट 0.76 फीसदी था. लेकिन इस समय मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,99,745 है, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 26,192 है.

महाराष्ट्र में 248 नए केस मिले

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल कोरोना वायरस के 24,317 टेस्ट किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में मिले कुल मामलों की बात करें, तो यहां 248 नए मामले मिले हैं और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मुंबई में 131 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. इस समय पड़ोसी देश चीन में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 1,789 नए मामले मिले हैं. इनमें 239 मामले लक्षण वाले और 1,550 बिना लक्षण वाले हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26