Gold Silver

गैंगरेप: मुंह पर कपड़ा बांधकर 2 आरोपियों ने किया रेप, सास-ससुर के आवाज लगाने पर भाग निकले

चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय विवाहिता के साथ गांव के ही 2 लोगों ने मारपीट कर गैंगरेप किया। विवाहिता ने अपने ससुर के साथ महिला थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों ने रात को विवाहिता के कमरे में घुसकर मुंह पर कपड़ा बांध दिया और फिर रेप किया। विवाहिता के शोर मचाने पर सास-ससुर ने आवाज लगाई तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता का राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर डीएसपी ममता सारस्वत को जांच सौंपी है।

थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि विवाहिता ने ससुर के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति मजदूरी के लिए गुजरात रहता है और वह बच्चों और सास-ससुर के साथ यहां गांव में रहती है। 12 अप्रैल की रात करीब साढ़े बारह बजे गांव का पींटू उर्फ रामप्रताप और अशोक नाथ उसके घर में घुस गए और कमरे में उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर अशोक नाथ ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और पींटू उर्फ रामप्रताप ने मुंह पर कपड़ा बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पास के कमरे में सो रहे सास-ससुर ने आवाज लगाई तो आरोपी भाग निकले। विवाहिता ने बताया कि सुबह गांव में पंचायती कर दोनों आरोपियों और उनके घर वालों को बुलाया, लेकिन कोई भी नहीं आया।

Join Whatsapp 26