
खुलासा की खबर पर पुलिस आई हरकत में: आईपीएल मैच में सट्टा करने वाले सट्टेबाजों को पुलिस ने दबोचा



बीकानेर। आईपीएल के शुरु होते ही शहर में सट्टेबाजों ने अपना लंबा चौड़ा कारोबार शुरु कर लिया था। लेकिन सभी सट्टेबाज पुलिस की पकड़ से दूर थे। खुलासा न्यूज पोर्टल पिछले काफी दिनों से इस सामाजिक बुराई को लेकर खबरें प्रकाशित कर मुुहिम चला रखी है जिसका असर हुआ कि गंगाशहर पुलिस ने दो दिनों में दो सट्टेबाजों को दबोचा है। जिसमें लाखों का हिसाब किताब व नगदी भी बरामद की। बुधवार रात्रि को गंगाशहर पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गोपेश्वर बस्ती में एक घर में चल रहे सट्टे के खेल पर कार्यवाही करते हुए मौके से दो जनों को दबोचा मदन गोपाल पुत्र लक्ष्मण अग्रवाल व राहुल राजपुरोहित पुत्र अशोक सिंह को दबोचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सट्टेबाज ने अभी दो दिन पहले ही इस धंधे से जुड़ा है और आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास हिसाब किताब व मोबाइल मिले है। खबर लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। पुलिस को ऐसी जानकारी है कि सट्टेबाज से कुछ ओर सट्टेबाजों के नाम सामने आ सकते है उसने लाइन कहां से और किस से ले रखी है।

