
पुलिस ने नशे पर प्रहर करते हुए दो आरोपियों को नशीली गोलियों व सिरप बरामद की






बीकानेर। बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के कड़े निर्देशों के बाद हरकत में आई पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए नशीली सिरप व गोलियां बरामद की है। सदर व नयाशहर पुलिस ने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाही करते हुए दो आरोपियों को सात हजार नशीली टेबलेट बरामद की है। सदर पुलिस ने आरोपी दीपचंद लगभग सात हजार नशीली टेबलेट व नयाशहर पुलिस ने मांगीलाल से 250 नशीली सिरप की बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम मे मामला दर्ज किया है।


