Gold Silver

स्वास्थ्य चिकित्सालय को दवा व मेडिकल सामग्री भेंट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर की समाजसेवी संतराम भोभरीया एंड मित्र मण्डली ने लूनकरनसर सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में दवाई व सामग्री भेट की। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मदन दास स्वामी ने बताया की समाजसेवी संतराम भोभरीया ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़,फकीर चंद सोंखल ने सीएचसी में 20 हजार पेरासिटामोल ,10 ऑक्सीमीटर ,10 तापमान मापी गन ,5 निमो लाईज मशीन भेंट की। मेडिकल मदद की। इस दौरान डॉ रविन्द्र पंवार,डॉ प्रदीप गोदारा,डॉ मांझू ,समाजसेवी सांवरमल सारस्वत,मनीष गहलोत,लेबोरटरी तकनीकी रामचन्द्र बीरठ आदि मौजूद रहे। कोविड प्रभारी डॉ पंवार ने भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। भामाशाहों ने आवश्यकता पडऩे पर ऑक्सीजन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp 26