इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चुरा ले गये एसी-फ्रीज,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Khulasa Online इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चुरा ले गये एसी-फ्रीज,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Khulasa Online

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चुरा ले गये एसी-फ्रीज,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना काल के चलते जहां पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है। वहीं दूसरी ओर अन्य अपराध बढ़ते ही जा रहे है। जिस पर पुलिस का ध्यान थोड़ा कम है। नतीजन एफआईआर दर्ज होने के बाद पर कार्यवाही में तीव्रता की शिकायत परिवादी को होती है। एक ऐसा ही मामला कोटगेट थाना इलाके का है। जहां एक ही प्रतिष्ठान में अलग अलग तीन चोरियों की अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर परिवादी ने रोष जाहिर किया है। जानकारी मिली है कि रानीबाजार स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स से लॉकडाउन के दौरान तीन बार चोरी की वारदात हो गई और चोरी दुकान से हायर व वोल्टास कंपनी के एसी चोरी कर ले गये। यहीं नहीं फ्रीज भी चुरा ले गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रतिष्ठान के संचालक ने कोटगेट थाना पहुंचकर 6 मई को एफआईआर दर्ज करवाते हुए अपनी ही दुकान में काम करने वाले पुराने कार्मिक पर संदेह जताते हुए नामजद परिवाद दर्ज किया। साथ ही पुलिस को साक्ष्य अधिनियम 65 बी के तहत सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा दिए। किन्तु एफआईआर दर्ज होने के दस दिनों बाद भी अभी तक चोरी की वारदात का पुलिस को कोई सुराग तक नहीं लगा है। अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक ने पुलिस को यह भी बताया कि ये चुराएं हुए एसी और फ्रीज बिना बिल के बेचने की जानकारी भी सामने आ रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26