रात के अंधेरे में राज्य वृक्ष की अवैध कटाई,देखे विडियो - Khulasa Online रात के अंधेरे में राज्य वृक्ष की अवैध कटाई,देखे विडियो - Khulasa Online

रात के अंधेरे में राज्य वृक्ष की अवैध कटाई,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो सरकारें वृक्ष लगाने के लिये प्रचार प्रसार करके लाखों रूपये खर्च कर आमजन को जागरूक कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर जिले में सोलर प्लांट लगाने के लिये राज्य वृक्ष खेजड़ी की अवैध कटाई की जा रही है। हालात यह है कि यह कार्य चोरी छिपे रात के अंधेरे में किया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि इसकी शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन है। मामला बीकानेर ग्राम पंचायत सेवड़ा का है। जहां महिंद्रा सोलर प्लांट की ओर से लगाएं गये श्रमिकों व ठेका कंपनी के कार्मिकों द्वारा रात एक बजे अंधाधुंध कटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों के मना करने के बावजूद कटाई नहीं रोकी गई। पूर्व पंचायत समिति के सदस्य शैलेन्द्र सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उपस्थित ग्रामीणों ने कंपनी व ठेकेदार पर मुकदमा चलाने की मांग की। इस मौके पर मग सिंह, विक्रम सिंह, अंशुमान सिंह, जितेंद्र पुरी,जसवंत सिंह,पप्पू गवारिया,छोगा राम मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
400 खेजडिया काटने की तैयारी
शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने के लिये 400 के करीब खेजडिय़ों को काटने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारें पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्ष लगाने का संदेश दे रहा है। वहीं दूसरी ओर सोलर प्लांट लगाने के लिये खेजड़ी जैसे वृक्ष को काटा जा रहा है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारी मौनी बाबा बने बैठे है। उनको शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26