जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी नोखा में पकड़ा गया, यहां हुलिया बदलकर रह रहा था

जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी नोखा में पकड़ा गया, यहां हुलिया बदलकर रह रहा था

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजधानी में विदेशी महिला के साथ छेडछ़ाड करने के मामले में पुलिस टीम ने नोखा से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने नोखा में हुलिया बदलकर रह रहे कुलदीप सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में नोखा पुलिस टीम ने की है। दरअसल, बीते दिन प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक विदेशी महिला के साथ आरोपी ने छेड़छाड की थी। एक टैक्सी ड्राइवर ने पहले तो महिला का पीछा किया फिर उसके गले में हाथ डालकर अश्लील हरकत भी की। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वति मालीवाल ने विदेशी महिला के साथ हुई छेड़छाड का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडिया को ट्वीट करते हुए स्वाती मालीवाल ने लिखा अभी यह वीडियो देखने को मिला जिसमें यह आदमी एक विदेशी पर्यटक को गलत तरीके से छूते हुए देखाई दे रहा है। यह बेहद शर्मनाक है, इस तरह की घटनाओं से देश का नाम बदनाम हो रहा। इसी वीडियो को उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस को टैग किया गया था। विधायकपुरी थाने में इस सम्बंध में मामला दर्ज किया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |