गाड़ी दिलाने के बहाने आठ लाख की ठगी,मामला दर्ज - Khulasa Online गाड़ी दिलाने के बहाने आठ लाख की ठगी,मामला दर्ज - Khulasa Online

गाड़ी दिलाने के बहाने आठ लाख की ठगी,मामला दर्ज

बीकानेर। अर्जुनसर में एक व्यक्ति को गाड़ी दिलाने के बहाने आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाने में इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज हुआ है। थाने के हैडकांस्टेबल सुरजाराम साहू ने बताया कि अर्जुनसर निवासी रामकुमार लाटा ने इस्तगासे के जरिये दर्ज मामले में बताया कि तोलाराम पुत्र पेमाराम गोदारा गुसाइसर श्री डूंगरगढ़ वाहन खरीदने व बेचने का काम करता है। जो मुंबई में रहता है। मेने भी गाड़ी लेने के लिए अन्य व्यक्ति के माध्यम से तोलाराम से सम्पर्क किया। आरोपी ने परिवादी से दस्तावेज व आठ लाख रुपये की मांग की ।मेने 23 अक्टूबर 20 को बैंक से आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। आरोपी कुछ ही दिनों में गाड़ी दिलाने का भरोसा दिलाया। लेकिन आरोपी एक दो दिन का कहकर टरकाने लग गया। मेने जब नवम्बर 22 को उक्त व्यक्ति से बात की तो जल्द ही गाड़ी दिलाने की बात कही। लेकिन आरोपी ने गाड़ी नही भेजी। परिवादी तोलाराम से मिलने के लिए मुंबई पहुंच गया। लेकिन आरोपी ने दो दिन का बोला । लेकिन परिवादी दस दिन मुंबई में रहकर गाड़ी लेने का इंतजार करता रहा। गाड़ी नही मिलने पर तोलाराम से रुपये देने की बात कही। तो आरोपी भड़क गया और रुपये देने से मना कर दिया। वापिस मुंबई आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26