भीषण गर्मी में कम-वोल्टेज से ग्रामीण परेशान - Khulasa Online भीषण गर्मी में कम-वोल्टेज से ग्रामीण परेशान - Khulasa Online

भीषण गर्मी में कम-वोल्टेज से ग्रामीण परेशान

महाजन। कस्बे के समीपवर्ती घेसुरा में पिछले कई दिनों से कम-वोल्टेज रहने से ग्रामीण भारी परेशानी में है। एक ओर गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है वहीं दूसरी ओर बिजली आपूर्ति ने लोगों को रुला कर दिया है। पिछले कई दिनों से लो-वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं। मोहल्ले में लो-वोल्टेज की समस्या से घरों के बिजली उपकरण खराब हो गए हैं।जिससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। गोविंदराम छिम्पा,मांगीलाल छिम्पा व बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ले में एक डीपी लगी है। इस डीपी से करीब सौ घरों में बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन डीपी मे लोड बढ़ने से मोहल्ले में कम वोल्टेज की समस्या बन गई है। भीषण गर्मी में दिन व रात को परेशानियों में गुजार रहे है। घर मे बच्चे व बुजुर्गों का भीषण गर्मी में बुरा हाल है। वहीं युवा रातभर जागकर बिजली पर निगाहे जमाये बैठे रहते है। कम-वोल्टेज से लोगो का जन-जीवन काफी प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली समस्या के बारे में अधिकारी व कर्मचारी को अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटरे नही चलने से बिजली के साथ पानी की भी समस्या हो रही है। लोग घरों में पंखे, बल्व या अन्य उपकरण नही चला पाते। कम वोल्टेज से उपकरण जलने का भय बना रहता है। विभाग के कानसिंह ने बताया कि इस मामले में अधिकारियों को अवगत करवा दिया ।जल्द ही नई डीपी लगाकर विधुतापूर्ती सुचारू कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26