
गाडिय़ों में भरकर आये लोगों ने होटल में खाना खा रहे व्यक्तियों से की मारपीट, नाल थाना क्षेत्र की घटना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। होटल में खाना खा रहे व्यक्तियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला नाल बड़ी स्थित एक होटल का है। इस संबंध में कावनी निवासी ओमसिंह उर्फ बाबूसिंह ने सात लोगों के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि घटना सात सितंबर की रात को करीब ग्यारह बजे की है। जब अपने साथियों के साथ होटल में खाना खा रहा था। इस दौरान नाल बड़ी निवासी कानीसिंह, भवानीसिंह, सोहनसिंह, लक्ष्मणसिंह, बबलुसिंह, शिवराजसिंह, बच्चनसिंह गाडिय़ों में सवार होकर आये तथा उसके उसके साथियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


