
विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप, पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग





खुलासा न्यूज, बीकानेर। विवाहिता के मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप हुए पुलिस पर भी सवाल उठाए है। मामला कोलायत तहसील हदां थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मृतका के पीहर पक्ष की ओर से शनिवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए है। गाढ़वाला निवासी बालूराम ने बताया कि उसकी पुत्री इन्द्रा की शादी भेलू गांव में की थी। उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष द्वारा जान से मारकर फांसी पर लटका दिया। जिसके संबंध में मुकदमा नंबर 38/23 पुलिस थाना हदां में दर्ज है। बालूराम ने बताया कि उसकी पुत्र का शव कोलायत अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल वालों द्वारा पुलिस के साथ मिलकर रात के समय में अपने गांव ले जाने का प्रयास किया। इस जब इन्होंने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनकी महिलाओं के साथ मारपीट व धक्कामुक्की की तथा महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। बालुराम ने बताया कि फिलहाल उसकी पुत्र का शव कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। बालुराम ने बताया कि उनके द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमें दो आरोपियों को पुलिस द्वारा थाने में बिठा रखा है जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा जो मारपीट की गई है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
