
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक चोरी करना स्वीकारा







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की शेरूणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाईकिल चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार नौ सितंबर को फोन से सूचना मिली कि लिखमीसर उत्तरादा में लूट हुई है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारियों के सुपरविजन व सहयोग से शेरूणा पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को दस्तयाब किया। परिवादी लिखमीसर उत्तरादा निवासी जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि नौ सितंबर को लिखमीसर से कल्याणसर पुराना रोड पर दो अज्ञात युवक मोटरसाईकिल लेकर आये। उसकी मां को मृत्यु का भय दिखाकर गले में पहने सोने के तीन फुलड़े व छह मनिये लूट कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
