Gold Silver

पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे नर्सेज संगठन

बीकानेर। राज्य में नर्सेज संगठन अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से मांगे मनवाने के लिए विभिन्न नर्सेज सगठनों ने मिलकर ‘राजस्थान संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति’ का गठन किया हैं। बीकानेर जिले के विभन्न नर्सेज संगठनों की बैठक संगठन वरिष्ठ नर्सेज सीताराम बंजारा की अध्यक्षता में पी.बी.एम. अस्पताल में हुई। सभी ने उक्त संयुक्त संघर्ष समिति के आन्दोलन में शमिल होने एवम जिलास्तरीय नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर राज्यव्यापी आन्दोलन को सफल बनाने का निर्णय किया। संघर्ष समिति नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है। साथ ही 18 जुलाई से राज्यव्यपी आहवान के तहत् पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ करने का निर्णय लिया। बैठक में सीताराम बंजारा, महिपाल चौधरी, छोटूराम चौधरी, अब्दुल वाहिद, रविन्द्र विश्नोई, सुशील यादव, रमजान तंवर, रामनिवास गोदारा, श्रवण विश्नोई, मुखराम बाना कपिल कटारिया आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp 26