
खेत में घुसकर मारपीट की, नकदी व सोने का सामान छीन ले जाने का आरोप







बीकानेर। मारपीट कर नकदी व सोने का सामान छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में बींझासर निवासी पंकज कुमार ने बाबूलाल पुत्र तेजाराम, भंवरीदेवी पत्नी बाबूलाल, चम्पादेवी पत्नी राजुराम, अमराराम पुत्र मालाराम व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही बीझांसर में 13 जुलाई की शाम को पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके खेत में घुस गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और ढ़ाणी से 20 हजार नकदी, सोने की बींटी ले गए। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
