
कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में बीकानेर के केशव ने जीता सिल्वर पदक




बीकानेर। दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के अंदर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर के केशव ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। केशव ने जूनियर वर्ग में प्लस 109 केजी भार वर्ग में स्नैच में 128 किलो और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो टोटल 288 किलो वजन उठाकर यह पदक प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर सुरेंद्र बिस्सा,रवि कुमार व्यास,कोच भुवनेश व्यास,ललित त्यागी उपस्थित थे। कोच व परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये बीकानेर और राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

