मानवाधिकार सुरक्षा संघ एवं श्री गोविन्दम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित फ्री कैंप सम्पन्न
खुलासा न्यूज बीकानेर। दो अक्टूबर के दिन मानवाधिकार सुरक्षा संघ द्वारा डॉक्टर स्व ललित सिंगारिया की स्मृति में आयोजित फ्री मेडिकल जांच कैंप शिविर का आयोजन श्री गोविन्दम हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ। आज के आयोजन में हॉस्पिटल के फाउंडर अश्विनी सिंगारिया ने बताया कि डॉक्टर रजत सिंगारिया डॉक्टर इंद्रा चौधरी लेब टेक्नीशियन पुखराज, लतीफ गायत्री, शरवन, महेंद्र सोनगरा, पारूल यादव आदि ने सेवाएं दी। इस अवसर पर संस्था की प्रभारी ममता सिंह ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन के सोशल मीडिया के माध्यम प्रचार प्रसार किया, इसमें अरुण अग्रवाल, मंगल जोशी,गणेश सोलंकी ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था के विनय अग्रवाल, यामिनी सोनी, विजय सिंह, माधुरी शर्मा, विजय पंवार, मंजू जैन, मतीन मालावत, दिनेश भटनागर, मधु सोनी, विजय अग्रवाल, बाबू भाटी, मूलचंद रामावत और बाहर से आए सदस्यों ने संस्था के प्रोग्राम को सराहा। संस्था के सभी सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजन में सभी लोग बढ़चढ़ के भाग ले और गरीब लोगों ऐसी सहायता दिलाते रहे। इस अवसर पर गोविंदम हॉस्पिटल के रजत सिंगारिया ने मानवाधिकार सुरक्षा संघ के सदस्यों को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया और वादा किया की संस्था द्वारा किए जाने वाले ऐसे आयोजन में हॉस्पिटल टीम हमेशा मानवाधिकार टीम का सहयोग करती रहेगी। टीम प्रभारी ममता सिंह ने सभी को साधुवाद देकर ऐसे आयोजन आगे भी करती रहेगी का आश्वासन दिया और कार्यक्रम को संपन्न किया।