राजकीय फोर्ट डिस्पेन्सरी में बच्चो ने गटकी दो बूंद जिंदगी की - Khulasa Online राजकीय फोर्ट डिस्पेन्सरी में बच्चो ने गटकी दो बूंद जिंदगी की - Khulasa Online

राजकीय फोर्ट डिस्पेन्सरी में बच्चो ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

खुलासा न्यूज़। बीकानेर  कोरोना काल की त्रासदी के बाद इस बार तीन दिवसीय  पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन राजकीय फोर्ट डिस्पेन्सरी में बहुत ही उत्साह से हुवा ।।
पिछले साल कोरोना की त्रासदी  की वजह से प्लस पोलियो अभियान कम हुवा था इस बार राजकीय फोर्ट डिस्पेन्सरी में वहाँ के  स्वास्थ्य मित्र रामदयाल राजपुरोहित के संयोजन में बहुत ही उत्साह पूर्वक हुवा जिसमे फोर्ट डिस्पेन्सरी के स्टाफ ने बहुत ही अच्छा कोमनिकेसन किया जिसका परिणाम ये निकाला की 180 खुराक पोलियो की फोर्ट डिस्पेन्सरी में पिलाई गई  स्वास्थ्य मित्र रामदयाल राजपुरोहित की तरफ से समस्त आने वाले बच्चो को गुब्बारे ,,टॉफी और खिलोने दिये गये जिससे बच्चे बहुत ही हंसते खेलते पोलियो की खुराक गटक गये । व डॉ रेखा रस्तोगी ,डॉ ओमप्रकाश चाहर ,डॉ राकेश कुमार वर्मा ,डॉ शंकर लाल शर्मा, नर्सिंग स्टाफ अमित देवड़ा , ANM श्री मति मीना देवी धाकड़ ,बजरंग लाल सेवक ,भूपेश कुमार खत्री ,भारत मारू, कमल कुमार रैगर, बरकत कोहरी , कविता कंवर के सहयोग से फोर्ट डिस्पेन्सरी के छेत्र  में 27 बूथ पर टीकाकारण की टीम लगाई गई जिसमें शाम 5 बजे तक 2500 के करीबन पोलियो की दवा पिलाई गई । जो पिछले बार से ज्यादा है ।।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26