ग्रामीण एरिया के प्रतिभावन खिलाड़ियों के लिए धन की कमी नही आने देंगे।विधयाक बिश्नोई - Khulasa Online ग्रामीण एरिया के प्रतिभावन खिलाड़ियों के लिए धन की कमी नही आने देंगे।विधयाक बिश्नोई - Khulasa Online

ग्रामीण एरिया के प्रतिभावन खिलाड़ियों के लिए धन की कमी नही आने देंगे।विधयाक बिश्नोई

 

खुलासा न्यूज़। बीकानेर  पांचू 27 । ग्रामीम प्रतिभाओं को खेल जगत में आगे बढ़ने में हरसंभव सहयोग देंगे तथा सुविधाओं के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे । यह बात भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने ढिंगसरी में मगनसिंह राजवी फुटबॉल एकेडमी के स्टेडियम निर्माण हेतु आयोजित कार्यक्रम में कही । ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण हेतु जनसहयोग से 8 बीघा व 2 बीघा भामाशाह अनूप पंचारिया द्वारा दिए जाने से कुल 10 बीघा भूमि उपलब्ध करवाई है, इस नायाब शुरुआत के लिए विधायक ने कहा कि यह खेलों के प्रति जनभावना का उत्कृष्ट उदाहरण है और इस बड़ी कामयाबी के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि ढिंगसरी गांव हमारे लिए गौरव का विषय है, यह सचमुच वीरों व खिलाड़ियों की धरती है, जहां द्वितीय विश्वयुद्ध में मित्र राष्ट्रों के साथ हिटलर के विरुद्ध लड़ाई में और उसके बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में भारत की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज में सिपाही रहे स्व. दलपतसिंह जी राजवी जैसे महान योद्धा ने जन्म लिया । इसी प्रकार आज हमारे बीच उपस्थित अर्जुन अवार्डी आदरणीय मगनसिंह जी राजवी विराजमान हैं, जिन्होंने फुटबॉल में अनेक मौकों पर देश का नेतृत्व कर अनेंकों अवार्ड जीते व भारतवर्ष का नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि आपने इस महान अवसर पर बुलाया, इसके लिए आप सबका आभारी हूँ ।
बिश्नोई ने कहा कि ढिंगसरी में खेल अकादमी की शुरुआत होना बहुत अद्भुत व नायाब फैसला है तथा आने वाले समय मे इस एकेडमी से खेलने वाले प्रतिभावान बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे, ऐसी मेरी कामना है । उन्होंने ढिंगसरी में स्व. दलपतसिंह जी राजवी के स्मृति के लिए चार लाख तथा एकेडमी के स्टेडियम में विद्युत कनेक्शन सहित विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए 20 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर एकेडमी के संरक्षक मगनसिंह राजवी ने कहा कि फुटबॉल में ढिंगसरी ही नहीं अपितु आसपास के गांव-ढाणियों के खिलाड़ियों को इस एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा और इस नेक काम को आगे बढ़ाने का काम मेरा सुपुत्र विक्रमसिंह करता रहेगा । उन्होंने अपने समय के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पहले खेलों के विकास के लिए न तो पर्याप्त धन था तथा न ही आधुनिक संसाधनों की कोई व्यवस्था थी । आज के खिलाड़ियों के लिए बहुत सुविधाओं का विकास हो गया है, अब तो जरूरत केवल इच्छाशक्ति की है । उन्होंने स्टेडियम निर्माण के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने के लिए विधायक बिश्नोई का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भंवर नैण ने उनके क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा एवं कृषि संबंधी समस्याओं की ओर विधायक बिश्नोई का ध्यान आकर्षित करते हुए विभिन्न कठिनाइयों के निराकरण की मांग की । आज के कार्यक्रम में रातड़िया धोरा के महंत श्यामगिरी जी महाराज, वयोवृद्ध व राजपूत समाज के उच्च प्रतिष्ठित नारायणसिंह जी राजवी, जांगलू सरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल, बंधाला सरपंच प्रतिनिधि बस्तीराम बिश्नोई, ढिंगसरी सरपंच धर्मविरसिंह राजवी, पूर्व सरपंच देवीसिंह जी राजवी, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह राजवी, हनुमानसिंह जांगलू, ओंकारसिंह जांगलू, भिंवदान चारण, बीरबलराम बिश्नोई, रणजीत दानानी, भंवरलाल खीचड़, किशन ठेकेदार सहित अनेकों गणमान्य नागरिक, मुख्य मौजिज लोग व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26