प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा शक्ति को एकजुट, रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से - Khulasa Online प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा शक्ति को एकजुट, रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से - Khulasa Online

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा शक्ति को एकजुट, रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2020-21 के लिए जस्सुसर गेट स्थित सीताराम कॉम्पलेक्स में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष अभिषेक रामावत ने कहा कि जिला स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति को एकजुट करना है। युवावर्ग एक जुट होंगे तभी समाज और देश का विकास हो सकेगा। सचिव मनीष रामावत ने बताया कि बैठक के दौरान जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल 18 टीमों के मुकाबलों के लिए टाई टीमों के प्रतिनिधि के समक्ष निकाली गई। साथ ही प्रतियोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की भी गई। खेलमंत्री एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सार्दुल क्लब मैदान में 24 फरवरी, 2021 को सुबह 08 बजे होगा जिसमें उद्घाटन मैच बीकानेर रॉयल्स व महादेव क्लब के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मैच लीग के आधार पर 16-16 ओवर के होंगे तथा प्रत्येक दिन तीन मैच खेले जाएंगे। बाकी सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। ये लीग मैच 01 मार्च, 2021 तक खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि लीग मैचों के जीतने वाली टीमों का क्वाटर फाइनल के मैच होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल व अन्त में 05 मार्च 2021 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
बैठक के दौरान पूर्व खेल मंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज के युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है। साथ ही उपस्थित सभी समाजबंधुओं से प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने के सुझाव लिए गए। बैठक के दौरान सहसचिव संजय रामावत, कोषाध्यक्ष कमल रामावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र साध, पूर्व सचिव राजेश रामावत, पूर्व खेलमंत्री कपिल रामावत, पंकज रामावत, पुखराज रामावत, मुकेश रामावत, मनोज रामावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26