बीकानेर में बिजली सम्बंधी शिविर में हाथों हाथ हो रहा समस्याओं का समाधान - Khulasa Online बीकानेर में बिजली सम्बंधी शिविर में हाथों हाथ हो रहा समस्याओं का समाधान - Khulasa Online

बीकानेर में बिजली सम्बंधी शिविर में हाथों हाथ हो रहा समस्याओं का समाधान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकेईएसएल की ओर से सब डिवीजन डी-8 के उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित में शिविर में 14 में से सात समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं ने रास्ते के बीच आ रहे व खराब खम्बों को साइड में शिफ्ट करने, लाइनें हटाने, मीटर बदलने, ज्यादा बिल आने की शिकायतों का समाधान करने व मीटरों की जांच की मांग की।

इसके अलावा कृषि कनेक्षन से जुडे उपभोक्ताओं ने वोल्टेज कम आने की सम्बंधी शिकायतों के साथ मोटरों की क्षमता के अनुसार फिक्स चार्ज से बिल भेजने की मांग की। कुछ उपभोक्ताओं ने ज्यादा बिल आने की षिकायत करते हुए राशि को किश्तों में लेने की मांग की, इस पर इन उपभोक्ताओं को तत्काल राहत दी गई। कुछ उपभोक्ताओं की रीडिंग सही नहीं आने की शिकायतों का भी हाथों हाथ निराकरण किया गया। दो उपभोक्ताओं की मांग पर शुुक्रवार को मीटरों की जांच कराने का भरोसा दिलाया गया। खम्बे हटाने व लाइनें शिफ्ट करने का काम 31 अगस्त तक कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26