रिश्तेदार ने दी परीक्षा, बीएसएफ बीकानेर ने पकड़ा, सदर थाने में मुकदमा दर्ज - Khulasa Online रिश्तेदार ने दी परीक्षा, बीएसएफ बीकानेर ने पकड़ा, सदर थाने में मुकदमा दर्ज - Khulasa Online

रिश्तेदार ने दी परीक्षा, बीएसएफ बीकानेर ने पकड़ा, सदर थाने में मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीएसएफ बीकानेर ने कानिस्टेबल असम राइफल मैन भर्ती परीक्षा 2018 में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। घटना पर एसएचकयू बीएसएफ के नवाब उद्दीन ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 471, 120 भादस व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी झुंझुनू जिले का है तथा आरोपी को न्यायलय में पेश कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि 21 अगस्त को बीकानेर में इस परीक्षा की शारीरिक दक्षता और मापदण्ड परीक्षा हुई। इसमें बायोमैट्रिक टेस्ट के दौरान फिंगर प्रिंट चैक करते समय फिंगर प्रिंट मिलान नहीं हुआ।

इस पर की गई पूछताछ में अमित कुमार ने बताया कि उसके रिश्तेदार पंकज चौधरी ने लिखित परीक्षा दी थी। वहीं शारीरिक दक्षता और मापदण्ड के लिए अमित को भेजा। इसके अलावा चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी अपने अंगूठे पर बैण्डेड टाईप का टेप लगाकर आया था। पूछने पर आरोपी अमित ने बताया कि इस टेप पर पंकज के अंगूठे का निशान है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26