हरियाली तीज पर पशुपालन संभागीय कार्यालय में रोटरी मरूधरा द्वारा पौधरोपण - Khulasa Online हरियाली तीज पर पशुपालन संभागीय कार्यालय में रोटरी मरूधरा द्वारा पौधरोपण - Khulasa Online

हरियाली तीज पर पशुपालन संभागीय कार्यालय में रोटरी मरूधरा द्वारा पौधरोपण

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेनर मरूधरा द्वारा हरित बीकाणा अभियान के तहत आज पशुपाल विभाग के संभागीय कार्यालय के खुले स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के पौध लगाकर अभियान का आगे बढ़ाया। प्रकल्प के संयोजक रोटे शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन विभाग की बीकानेर संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ रेनू गोयल के निर्देशन मे कार्यालय के बगीचे लायक खुले स्थानों पर प्राकृतिक सुन्दरता के लिये अम्लताश, गेंदा, गुलाब, मोगरा, पीपल, नीम सहित अन्य छायादार पौधों की पचास उन्नत कीस्म की पौध लगाई है। क्लब अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी ने बताया की इन पौधों को निरंतर अंतराल मे पानी मिलता रहे इसके बूंद बूंद सिंचाई हेतु ड्रीप इरिगेशन सिस्टम भी स्थापित किया जायेगा तथा सार संभाल हेतु विभाग के अधिकारि डॉ वीरेन्द्र नेत्रा, डॉ निशा अरोड़ा, डॉ सुनील कुमार, हेमलता पुरोहित सहित अन्य कर्मचारियों ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पशुमपालन कर्मचारि संगठन के संरक्षक कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि कैलाश आचार्य ने पौधरोपण ने विभिन्न पौधों की मौसम से सुरक्षा हेतु ईंटो से बनी झालीदार सुरक्षा परिधियां का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर क्लब सचिव कैलाश कुमावत, सहप्रांतपाल रूपिण कल्याणी, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, वरिष्ठ रोटेरियन संतोष बांठिया, राजेश बावेजा, डॉ अम्बुज गुप्ता, एड पुनीत हर्ष, रोटे मनोज कुड़ी, रोटे अमित मित्तल, सुधीर भार्गव ने सोशियल डिस्टेंश व्यवस्था के तहत पौधरोपण करते हुए अभियान मे हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26