जैन पीजी एल्यूमनी मीट के लिए पहुंचने लगे प्रवासी छात्र - Khulasa Online जैन पीजी एल्यूमनी मीट के लिए पहुंचने लगे प्रवासी छात्र - Khulasa Online

जैन पीजी एल्यूमनी मीट के लिए पहुंचने लगे प्रवासी छात्र

बीकानेर। जैन कॉलेज के पुराने प्रवासी छात्र बीकानेर पहुंचने शुरू हो गए है। कॉलेज में बिताये पुराने सुनहरे दिनो की याद ताजा करने के लिए जैन पीजी कॉलेज के पुराने सहपाठी अपनीएल्यूमनी मीट में २८ व २९ दिसम्बर के दो दिवसीय कार्यक्रम में 25 साल बाद एक साथ होंगे। इसके तहत देश के अलावा विदेश में बीकॉम विषय के अध्ययरत एलुमिनी स्टूडेंट्स फैमिली सहित कार्यक्रम में शिरकत करने बीकानेर पहुंचने शुरू हो गए है। कार्यक्रम में भारत सहित विदेशों से 25वीं एलुमिनी पहुंचेंगे। बीकानेर की जैन कॉलेज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम दिन एक सम्मान समारोह में पूर्व शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा।कार्यक्रम में कबिना मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला,विधायक सिद्दी कुमारी, विधायक सुमित गोदारा, ऐ.डी.ऐम. सिटी सुनीता चौधरी अतिथि होंगे।एलुमिनाई मीट आयोजित करने वाली कमेटी ने पूराने सहपाठियों से फेसबुक और वाट्सएप के जरिए सम्पर्क किया। इसके तहत इस वर्ष एक सौ पचास से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ा। कार्यक्रम के द्वितीय दिन सभी विद्यार्थी सुबह कॉलेज कैम्पस में एक-दूसरे से मिलेंगे। वहां से आयोजन स्थल गणेशम रिसोर्ट पर एकत्रित होंगे।इस दौरान वे खेल, म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बच्चों के लिए भी कई प्रतियोगिताएं रखी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26