प्रभू दर्शनों पर कोरोना का डर, 30 तक बंद रहेंगे कई मंदिर - Khulasa Online प्रभू दर्शनों पर कोरोना का डर, 30 तक बंद रहेंगे कई मंदिर - Khulasa Online

प्रभू दर्शनों पर कोरोना का डर, 30 तक बंद रहेंगे कई मंदिर

खुलासा न्यूज,बीकानेर।जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अनेक मंदिरों के ट्रस्टों ने अब 30 सितम्बर तक देव दर्शन आमजन के लिये बंद करने की घोषणा की है। पूनरासर हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने पहल करते हुए 30 सितम्बर मंदिर दर्शनार्थ न खोलने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि जिला प्रशासन की कोरोना के प्रति गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं विश्व प्रसिद्व देशनोक श्री करणी मां का मंदिर भी 20 सितम्बर तक बंद रहेगा। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरीराज सिंह ने यह जानकारी दी कि 21 सितम्बर से मंदिर आमजन के दर्शनार्थ खोला जाएगा। श्री भैरूनाथ मंदिर कोडमदेसर समिति ने भी एक अक्टुबर से मंदिर दर्शनार्थ खोलने का निर्णय लिया है।अध्यक्ष जेठाराम गहलोत ने एक विज्ञप्ति जारी कर कोरोना महामारी को देखते हुए 30 सितम्बर तक मंदिर के द्वार आमजन के लिये बंद करने की बात कही है। उन्होनें कहा कि एक अक्टुबर से विधिवत रूप से आमजन अपने देव के दर्शन कर सकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ स्थित तोलियासर भैरव मंदिर का मंदिर भी अब 30 सितम्बर तक बंद रहेगा। यह निर्णय ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। बीकानेर के पुराना बस स्टेण्ड के पास स्थित हनुमान मंदिर व शिव मंदिर भी 30 सितम्बर तक आमजन के दर्शनार्थ नहीं खुलेंगे। यह जानकारी मंदिर के पुजारी बसंतराज स्वामी व कैलाश स्वामी ने जिला कलक्टर को लिखित रूप में दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26