फिर मैदान में खेलते दिखेंगे युवराज: ऑस्ट्रेलियाई क्लब का दावा - Khulasa Online फिर मैदान में खेलते दिखेंगे युवराज: ऑस्ट्रेलियाई क्लब का दावा - Khulasa Online

फिर मैदान में खेलते दिखेंगे युवराज: ऑस्ट्रेलियाई क्लब का दावा

युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे विदेशी लीग में लगातार खेलते नजर आते हैं। अब वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन (ECA) टूर्नामेंट में एक क्रिकेट क्लब के लिए टी-20 खेलते नजर आ सकते हैं। यह दावा मुल्ग्रेव क्रिकेट क्लब ने किया है।

इस क्लब का दावा है कि वह वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से भी बात कर रहा है। इस क्लब के हेड कोच श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं।युवी और गेल साथ खेल सकते हैं
पिछले सीजन से मुल्ग्रेव क्लब के लिए श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा भी खेल रहे हैं। दिलशान ने पिछले सीजन में 132 रन की पारी खेली थी। यदि युवराज और गेल के साथ बात बनती है, तो यह दोनों दिग्गज इसी सीजन में साथ खेलते दिख सकते हैं। क्लब के प्रेसिडेंट मिलन पुलेनायगम ने कहा कि दिलशान, थरंगा और जयसूर्या अब भी क्लब से जुड़े हुए हैं। युवराज और गेल के साथ भी लगभग 85% से 90% बात बन चुकी है।

6 बॉल पर 6 छक्के लगा चुके युवराज
युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। युवी ने ये छक्के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाए थे। साथ ही युवराज ने 2011 के वर्ल्ड कप में 9 मैच में 90.50 के औसत से 362 रन बनाए थे। 15 विकेट भी लिए थे। वे उस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

युवराज के नाम 17 इंटरनेशनल शतक
युवराज ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 के औसत से 1900 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 304 वनडे की 278 पारियों में 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। युवराज ने 58 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले हैं। इसमें 28.02 के औसत से 1177 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 इंटरनेशनल में 28 विकेट भी लिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26