युवक नहर में गिरा





छत्तरगढ़। जिले के गौमावाली थाना क्षेत्र में एक युवक नहर में गिर गया जिसकी तलाश जारी है। छत्तरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिलिप पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राह्मण निवासी 3जीएम गोमावाली पुलिस थाना रामसिंह पुर जिला गंगानगर 398आरडी के पास नहर में गिर गया। जिसमें सूचना पर राजियासर श्रीगंगानगर को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने देर रात का युवक को खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। इलाका छत्तरगढ़ का होने के कारण स्थानीय पुलिस ने भी शव की तलाश की व नहर के हैड को नीचा करवा दिया है। ताकि लाश आसानी से मिल सके। तैराक और रस्सियों भी अपनी ताकत झोक रखी है। परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है उनका कहना है कि युवक फिसल कर नहर में गिर गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |