Gold Silver

जीप में आये युवकों ने मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनकर ले गये

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर मे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आये दिन मारपीट व अन्य घटनाओं से लोगों को रुबरु होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज हुआ है जहां सुनील सेठिया पुत्र छगनलाल सेठिया निवासी रानी बाजार ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरे होटल में कराम करने वाला कर्मचारी सुशील ग्रीन वेली फार्म होटल से निकलकर जयपुर रोड की तरफ जा रहा था तभी मेरे पीछे से एक खुली जीत आई जिसमें 4 व्यक्ति उतरे और मुझढे पीछे से पकड़कर मारपीट कर मेरे पास 2500 रुपये नगद व मोबाइल छीनकर ले गये जाते जाते धमकी दे गये कि अब दूुबारा इस होटल में मत आना मुझे अंदेशा है कि मेरे से पूरानी रंजिश रखने वाले हेमराज सिंह व केदार आसोप ने ही मारपीट की है। पुलिस ने सुनिल की रिपोर्ट पर हेमराज सिंह, केदार आसोपा व अन्य पर मामला दर्ज कर जांच बनवारी लाल सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26